AUS vs SL Live Score, Cricket World Cup 2023 श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

 

          CRICKET

AUS vs SL Live Score, Cricket World Cup 2023 श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI


क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 में 14 वें मैच के तहत सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में ही जबकि श्रीलंका का नेतृत्व कुसल मेंडिस के हाथों में है।


आपको बता दें कि श्रीलंका के लिए मौजूदा टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है।


हाल ही में टीम के नियमित कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए।वैसे पांच बार की खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया की भी स्थिति अच्छी नहीं है।मौजूदा टूर्नामेंट में कंगारू टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है।


      


बता दें कि दोनों टीमों की स्थिति अंक तालिका में कुछ खास नहीं है।श्रीलंका की टीम दो मैच खेल चुकी है, लेकिन अंक तालिका में उसने खाता नहीं खोला है।वह आठवें स्थान पर है।वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैचों में खेलने के साथ बिना खाता खोले अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।

      


दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। आज दोनों टीमें अपना यह 103वां वनडे मुकाबला खेलने उतरीं है। अब तक हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका पर हावी रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 63 मुकाबले तो जीते हैं। वहीं श्रीलंका के हिस्से 35 मैच आए हैं, जबकि 4 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका 



No comments

Powered by Blogger.